सामाजिक कुरीतियां त्यागने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में किया जागरूक

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा: तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता शिविर लगाया गया। पीएलवी ओमप्रकाश नायक ने आगामी 13 मई को न्यायालय परिसर में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत और इसमें आपसी राजीनामा में भाईचारे से निपटने वाले प्रकरणों के बारे में जानकारी देते हुए पक्षकारों के मध्य सुलह और राजीनामा की भावना से मामले को निपटाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। शिविर में  बाल विवाह पर रोकथाम और प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया।शिविर में घुमन्तु,झुग्गी,झोपड़ियों के निवासित परिवारों को सामाजिक कुरीतियों का त्याग कर राष्ट्रहित में कार्य करने का भी संकल्प दिलाया गया।इस अवसर पर गंगाराम खटिक,हनुमान चौहान,टिनू पंवार,कृष्णलाल कल्याणा,करण सिंह,बाबुलाल, सुनील कुमार,सुन्दर देवी, पृथ्वीराज,संजू रानी, अनारबाई, संगीता, रविना,रीना रानी,नेहा रानी, उपासना आदि मौजूद रहें | 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *