वीडीओ संघ ने महंगाई राहत शिविर का किया बहिष्कार,सुरावाली के कैंप में पहुंच धरना लगा कर किया प्रदर्शन

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा:राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने बुधवार को महंगाई राहत शिविर का बहिष्कार किया।संघ सदस्यो ने ब्लॉक स्तरीय शिविर स्थल ग्राम सुरावाली में मांगों को पूर्ण करवाने के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में शिविरों का विरोध कर कार्यों का बहिष्कार किया। संघ अध्यक्ष सुशील सिद्धू और प्रवक्ता योगेंद्र पंवार के अनुसार संघ द्वारा सात सूत्री मांग पत्र के अनुसार राज्य सरकार के साथ हुए समझौते को बहुत अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी संवर्ग की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से संघ सदस्यों में रोष है। संघ की दो महत्वपूर्ण मांग अंतर जिला स्थानांतरण नीति व संवर्ग को पद्दोनित के अवसर प्रदान करने के लिए कैडर करने की पत्रावली पर भी सहमति होने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा करने के बावजूद अभी तक आदेश नहीं होने से संघ सदस्यों में निराशा है।इस दौरान पीलीबंगा ब्लॉक अध्यक्ष सुशील सिद्धू,वीडीओ योगेंद्र पंवार,नक्षत्र सिंह,इकबाल सिंह तूर,गोपाल नैन,मदन वर्मा,मनीष कुमार चौहान,दीनदयाल मीणा,विनोद मीणा,बलवंत सिंह, इकबाल सिंह पंवार,जितेंद्र सिंह,रमनदीप कौर,रचना चावला,संदीप सिंह,अशोक कुमार,सुनील काजला सहित संघ सदस्य मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *