पीलीबंगा:राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला शाखा हनुमानगढ़ ने अध्यापकों की ड्यूटी महंगाई राहत शिविरों में लगाए जाने का विरोध कियाहै। जिला मंत्री मनोहर लाल बंसल ने बताया कि संगठन लंबे समय से शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी जाने का विरोध कर रहा है,अब कुछ जिलों में शिक्षकों की ड्यूटी महंगाई राहत शिविरों में लगाने की सूचना मिल रही है। ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की ड्यूटी राहत शिविरों में लगान न्यायोचित नहीं है। अधिकतर शिक्षक दूरदराज के ज़िलों में कार्यरत हैं, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त लगभग सभी विभागों मेें 5 डे वीक है जबकि शिक्षा विभाग में शनिवार भी कार्य दिवस है।अतः शिक्षकों को अपने घर जाने का मौका ग्रीष्मावकाश और शीतकालीन अवकाश में ही मिलता है, इसके अतिरिक्त शिक्षकों को 30 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम जारी करना है। इसके अतिरिक्त बहुत से शिक्षकों के पास माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षा कापी जांचने का कार्य है ।अतः संगठन की मांग है कि शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य में ना लगाई जाए, यदि जिले में शिक्षकों की ड्यूटी राहत शिविरों में लगाई जाती है तो संघ द्वारा इसका जोरदार विरोध किया जाएगा।
