गीत फिल्म प्रोडक्शन के आगामी म्यूजिक एलबम ‘रिश्ता’ के ऑडिशन हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई प्रारम्भ

0 minutes, 1 second Read

प्रतिभाशाली एक्टर-मॉडल ऑनलॉईन व ऑफलाईन 31 मई, 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे
– ऑडिशन के पश्चात् चयनित प्रतिभाओं को म्यूजिक एलबम ‘रिश्ता’ में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा
श्रीगंगानगर, 27 अप्रैल 2023: प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से गीत फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आगामी म्यूजिक एलबम ‘रिश्ता’ के ऑडिशन हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। एमडी पंकज जसूजा ने बताया कि श्रीगंगानगर सहित देशभर के प्रतिभाशाली एक्टर-मॉडल 31 मई, 2023 तक ऑनलाईन व ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए मुख्य प्रोजेक्ट प्रभारी श्रीमती काजल सैनी (सिरसा) तथा श्रीमती स्मृति सिन्हा (सिरसा) को बनाया गया है तथा हरिद्वार के लिए प्रोजेक्ट सह प्रभारी का दायित्व श्रीमती सोनिया सिंह को सौंपा गया है। इच्छुक प्रतिभाशाली एक्टर-मॉडल घर बैठे ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे तथा ऑफलाईन के लिए प्रोजेक्ट प्रभारी व प्रोजेक्ट सह प्रभारी से सम्पर्क कर सकते हैं। एमडी पंकज जसूजा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रथम 200 प्रतिभागियों में से लॉटरी द्वारा ड्रॉ निकालकर दो प्रतिभागियों को मंसूरी/शिमला का 2 दिन का टूर पैकेज दिया जाएगा।
प्री प्रोडक्शन हेड महेन्द्र सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर प्रमेन्द्रा के. सिंह ने बताया कि ऑडिशन के पश्चात् चयनित प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को गीत फिल्म प्रोडक्शन के आगामी म्यूजिक एलबम ‘रिश्ता’ में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। वहीं, सलैक्शन नहीं होने वाले सभी प्रतिभागियों में से ड्रॉ निकालकर गीत फिल्म प्रोडक्शन की फ्री मैम्बरशिप दी जाएगी तथा आगामी प्रोजेक्ट में कार्य करने का मौका दिया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *