पीलीबंगा: पंचायत समिति परिसर में आयोजित स्थाई महंगाई राहत शिविर में गुरुवार को भी भारी भीड़ रही। प्रगति प्रसार अधिकारी मुकेश नैन सहित शिविर कार्मिकों ने मौके पर ही हाथों हाथ लाभार्थियों का पंजीयन करते हुए शिविर के दौरान संपादित होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए शिविरों की उपयोगिता एवं राज्य सरकार की आमजन को लाभान्वित करने की कार्य योजना से अवगत करवाया। इससे पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा कस्बे के विभिन्न भागों से आए हुए नागरिकों ने कतार पद होकर अपना पंजीयन करवाया और अपनी बारी आने पर संबंधित योजनाओं का टोकन प्राप्त कर पंचायत समिति द्वारा दी जा रही सेवाओं और महंगाई राहत शिविर के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने की कार्य योजना के लिए पंचायत समिति प्रधान अमनदीप कौर बरोड,एसडीएम संजना जोशी,बीडीओ शंकर धारीवाल, एबीडीओ हुकम सिंह राठौड़,मालचंद गोगना, वीरेंद्र जीत सिंह,अमृत मीणा सहित समस्त टीम सदस्यो का आभार जताया।
