मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश

0 minutes, 0 seconds Read

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश
श्रीगंगानगर, 25 मार्च। माननीय मुख्यमंत्री के जिले में संभावित दौरे के दृष्टिगत विभिन्न पूर्व विभागीय तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार के वीसी रूम में वीडियो कांफ्रेंस हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले में मुख्यमंत्री महोदय के संभावित दौरे के दृष्टिगत विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला और उपखंड स्तरीय अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति भी निरंतर अपडेट रखें। बजट घोषणाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में आवश्यक क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि गंभीरतापूर्वक बजट घोषणाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण किया जाए ताकि आमजन को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री महोदय के संभावित दौरे के मद्देनजर उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ श्री मोहम्मद जुनेद, श्री प्रतीक जुईकर, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एडीएम सतर्कता श्री उम्मेद सिंह रतनू, एसडीएम श्री मनोज कुमार मीणा, श्रीमती रीना छिंपा, सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता, श्री धीरज चावला, डॉ. रामवीर शर्मा, श्रीमती रुचि गोयल सहित अन्य मौजूद एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *