हनुमानगढ़। जिले की पीलीबंगा तहसील में पंजाब एंड सिंध बैंक के स्थानीय शाखा प्रबंधक शिवशंकर जोशी व स्टाफ की ओर से गुरुवार को गांव लौंग वाला के सरपंच व समाजसेवी सुनील क्रांति को बैंक की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने तथा उन योजनाओं से ग्राहकों को लाभान्वित करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बैंक कर्मचारी अमनदीप सिंह ने बताया कि समाजसेवी व सरपंच सुनील क्रांति द्वारा समय समय पर बैंक की विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे बैंक खाते खोलने के लिए शिविर लगवाना, सामाजिक पेंशन, बीमा व प्रधानमंत्री द्वारा बैंक के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए सार्थक प्रयास किए गए, जिसके लिए उन्हें बैंक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी संतोख सिंह, हेमराज नेहरा, विजय सोनी सहित अन्य कर्मचारी व गांव के अमरीक सिंह उपस्थित थे।
