पीलीबंगा: पंचायत समिति पीलीबंगा में लगाए गए स्थाई महंगाई राहत शिविर का गुरुवार दोपहर बाद आई आंधी से शामियाना उखड़ गया। योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए लगे फ्लेक्स व बैनर लटक गए। हालांकि शिविर कार्मिकों ने अपनी सेवाएं वैकल्पिक व्यवस्था कर अनवरत जारी रखी। इससे पूर्व शिविर में जुटे शहरी व ग्रामीण लाभार्थियों को टोकन देकर अपनी बारी आने पर पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित किया गया। बता दें कि योजनाओं में रजिस्ट्रेशन को लेकर लगातार संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जहां एक और ग्राम पंचायतों से ग्रामीण शिविर स्थल पर पहुंच रहे हैं वहीं कस्बे के विभिन्न वार्डो से भी पंजीयन कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहरी क्षेत्र में आयोजित शिविरों में पंजीयन करने वाले कार्मिकों की संख्या शिविर स्थल पर बढ़ाने की भी मांग की गई है। शिविर में अपनी बारी की प्रतीक्षा करती गीता रानी और दिव्यांग जगदीश कुमार ने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए पंजीयन करने वाले कार्मिक अधिक होने चाहिए, जिससे कार्य जल्दी व सुगमता से निपट सके। ग्रामीण क्षेत्रों से आए विमला रानी,लाला सिंह,रवि लुहार,नरेश कुमार,महेंद्र सिंह आदि ने भी कहा कि दूरदराज के ग्रामों से आज हम पंचायत समिति पंजीयन करवाने के लिए आए हैं, हालांकि आगामी दिनों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो दिन तक शिविर लगेगा लेकिन फिर भी जो कार्य जल्दी निपट जाए उससे बेहतर कुछ नहीं है। शिविर में बैठक व्यवस्था,कुर्सी, ठंडे पानी के कैंपर समुचित है,और बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों सहित दिव्यांगजन का कार्य प्राथमिकता से हो रहा है।बीडीओ शंकर धारीवाल ने कहा कि एसडीएम संजना जोशी के मार्गदर्शन में प्रत्येक शिविर स्थल पर आने वाले प्रत्येक लाभार्थी का हाथों हाथ पंजीयन हो रहा है, आवश्यकता होने पर रजिस्ट्रेशन के लिए अतिरिक्त कार्मिक भी लगाए जा सकते हैं।राज्य सरकार के मार्गदर्शन में महंगाई राहत शिविर का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है।
