केन्द्र सरकार की ओर से 10 करोड़ की लागत से बनेगा नर्सिंग कॉलेज

0 minutes, 0 seconds Read

चूरू। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष अमृतकाल के प्रथम बजट में देशभर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा की गई थी। इसी घोषणा के मध्यनज़र हमने प्रयास किया कि चूरू जिले में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना हो और हमारी भावना के अनुरूप बुधवार शाम कैबिनेट की बैठक में केन्द्र सरकार ने चूरू जिले में 10 करोड़ रुपये की लागत से नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने की स्वीकृति जारी कर दी है। 

इस नर्सिंग कॉलेज के खुलने से गुणवत्तापूर्ण, सस्ती नर्सिंग शिक्षा प्रदान मिलेगी। इसके मेडिकल कॉलेज के साथ होने से मौजूदा सुविधाओं का बेहतर उपयोग संभव हो सकेगा। साथ ही देशभर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्षेत्रीय, ग्रामीण व शहरी असमानता दूर करने में मदद मिलेगी।

सांसद कस्वां ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिये क्षेत्रवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माण्डविया का आभार व्यक्त किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *