रेडियोग्राफर बनकर लोगों के घरों में कर रहा इलाज

0 minutes, 0 seconds Read

4 अप्रैल को चुनावढ से जयपुर तबादला कर रलीव कर दिया गया था लेकिन उसने जयपुर में जाकर जॉइनिंग तक नहीं  की है वह चुनावढ सीएचसी के सरकारी क्वार्टर में रह रहा है वह पिछले काफी समय से फर्जी डॉक्टर बनकर कर लोगों के घरों में जाकर इलाज करता है और वह बड़े-बड़े लोगों को लूट रहा है वह  दवाइयां सीएचसी स्टोर से ले जाकर लोगों के घरों में इलाज करता है जिससे वह इन दिनों अच्छी मलाई खा रहा है इन दिनों इस फर्जी डॉक्टर ने गांव में एक लकवा ग्रस्त जगराम नामक  मरीज का घर पर  इलाज कर रहा है इतना ही नहीं विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों गांव के ही एक बुजुर्ग के पेशाब की रुकावट हुई वह सरकारी हस्पताल में इलाज करवानेआया तो इस रेडियो ग्राफर फर्जी डॉक्टरों ने बहला-फुसलाकर उसका घर में ही इलाज करने का कहकर उसे वापस भेज  दिया उसके घर जाकर पेशाब की नलकी लगाई जिससे पेशाब नली में जख्म से इंफेक्शन हो गया और उस मरीज ने श्रीगंगानगर में एक निजी अस्पताल में जाकर  इलाज करवाया लेकिन वह अभी तक पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया है यह फर्जी डॉक्टर बनकर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे फर्जी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर शीघ्र यहां से रफू चक्कर किया जावे और सरकारी क्वार्टर को खाली करवाने की  ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की  है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *