परशुराम शक्ति पीठ का लोकार्पण 10 सितम्बर को जयपुर में 

0 minutes, 0 seconds Read

बीकानेर/जयपुर 27 अप्रैल 2023 – विप्र फाउंडेशन के जयपुर में नव निर्मित भवन परशुराम शक्ति पीठ का 10 सितम्बर को लोकार्पण एवं शक्ति सम्मेलन होगा, इसमें देशभर से बड़ी तादाद में विप्रजन जुटेंगे व ब्राह्मणों से जुड़े मुद्दों पर मंथन होगा,फाउंडेशन की और इस समाज उत्थान के कई अभियान की घोषणा की जाएगी ।।

विप्र फाउंडेशन बीकानेर जोन बी.वन के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती सप्ताह के समापन और शंकराचार्य जयंती के अवसर पर विप्र फाउंडेशन की और से बिड़ला ऑडिटोरियम में राजस्थान कार्यकर्ता समागम एवं संकल्प सभा में केंद्रीय एवं प्रदेश कार्य समिति ने उपरोक्त कार्यक्रम की घोषणा की एवं समाजजन ने महाआरती भी की एवं जयपुर कार्यक्रम से पूर्व अष्ठम विप्र महाकुम्भ 28 मई को थानागाजी एवं नवम महाकुंभ कोटा में सम्पन होगा !!

विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि प्रदेशस्तरीय कार्यकर्ता समागम में केंद्रीय एवं प्रदेश कार्य समिति सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारीक, जिलाध्यक्ष नारायण पारीक, महिला अध्यक्ष यशोदा पारीक, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या,देहात अध्यक्ष शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में बीकानेर शहर एवं देहात से 70 से अधिक दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने सहभागिता सुनिश्चित की !!

बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राजस्थान कार्यकर्ता समागम में विप्र फाउंडेशन के दायित्ववान कार्यकर्ता पदाधिकारियों सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरु जी,राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा एवं विप्र नेता राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी,सांसद रामचरण बोहरा,पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, विधायक धर्मनारायण जोशी,पूर्व विधायक शंकर शर्मा,विप्र कल्याण बोर्ड के महेश शर्मा,उपाध्यक्ष मंजू शर्मा,कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा,पूर्व महापौर विष्णु लाटा, पूर्व उप महापौर मनीष पारीक,भाजपा नेत्री पूजा कपिल मिश्रा सहित देश एवं प्रदेश के प्रमुख विप्रजन उपस्थित रहें ।।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *