श्रीगंगानगर, 28 अप्रैल 2023: सरकारी विद्यालय बचाओ,शिक्षा की समुचित व्यवस्था संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमित कुमार खन्ना के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चक 2 ई छोटी को बचाने के लिए कल शाम अनाज मंडी में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया।खन्ना ने बताया की स्टेट हाइवे संख्या 07 पर स्थित ग्राम पंचायत 3 ई छोटी, 2ई छोटी और 4 ई छोटी के सबसे बड़े विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 ई छोटी पर कई कोलोनाइजर कब्जा करने की फिराक में है और वही विद्यालय में भूमि भी कम है और विद्यालय भी लंबे समय से जर्जर स्थिति में है।खन्ना ने बताया की पूर्व में जब हाइवे को चौड़ा किया गया तब विद्यालय की चारदीवारी तोड़ी गई थी और उसके पश्चात विद्यालय के पास जगह का अभाव हो गया वही विद्यालय में आस पास के गांवों के सेकडो विद्यार्थी अध्ययनरत है हालात ऐसे है कि विद्यालय में बरामदा,हाल की छत कभी भी ध्वस्त हो सकती है और विद्यार्थियों की जान जोखिम में आ सकती है।खन्ना ने बताया की वर्तमान में विद्यालय की कोई सार संभाल राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा नही की जा रही है और विद्यालय का स्टाफ कुछ समय बाद बदल दिया जाता है आदि समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री महोदय को शिष्टमंडल द्वारा अवगत करवाया गया है।खन्ना ने बताया कि जब तक विद्यालय को वास्तविक स्वरूप में नही लाया गया तो युवाओं भारी संख्या में संघर्ष कर विरोध आरंभ करेंगे वही दूसरी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने समस्या के निराकरण करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर अमित कुमार खन्ना,विजय सोलंकी,राजकुमार सोलंकी,सुशील तंवर,सुनील ढीलोढ,योगेश आईतान,राजेश आईतान,सुरेश,सुनील,विनोद,हिमांशु खन्ना समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
