श्रीगंगानगर 28 अप्रैल : श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रुद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 30.4.2023 को रविवार को सुबह 10: 30 से लेकर 1:30 तक सत्संग भवन में भार्गव एक्यूप्रेशर सेंटर की तरफ से एक्यूप्रेशर का निशुल्क कैंप लगाया जाएगा। जिसमें सभी बीमारियों का निशुल्क एक्यूप्रेशर से इलाज किया जाएगा। जैसे कि पुराने से पुराना सर्वाइकल, कमर दर्द, चक्कर आना, साइटिका, कंधों का दर्द, सूनापन, वजन घटाना, माइग्रेन, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, सिर दर्द, मानसिक तनाव, धरण आदि बीमारियों का एक्यूप्रेशर के द्वारा इलाज किया जाएगा। अत: सभी जन से अनुरोध है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर निशुल्क एक्यूप्रेशर कैंप फायदा लेवे। अगर कोई एक्यूप्रेशर की ट्रेनिंग लेना चाहता है, तो वह भी इस कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।