श्री बालाजी गौ चिकित्सालय निर्माण में बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट ने पांच लाख रुपये का सहयोग दिया–
श्रीगंगानगर, 28 अप्रेल। ‘गौ सेवा ईश्वर की सेवा है। हिंदू धर्म में गाय को माँ कहा गया है और माँ की सेवा से बढक़र कोई धर्म नहीं है। गौ वंश की सेवा मोक्ष प्राप्ति का मार्ग है। ’ यह कहना है सेठ जी.एल. बिहाणी एस.डी. शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जयदीप बिहाणी का। लूणकरनसर के पास कालू प्याऊ में श्री बालाजी गौ चिकित्सालय (ट्रस्ट) भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर अति विशिष्ट अतिथि शामिल हुए श्री जयदीप बिहाणी ने कहा कि देश की सुख-समृद्धि गौ वंश के साथ जुड़ी है, इसलिये गौ सेवा और गौ रक्षा समस्त भारतीयों का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट अपने स्थापना वर्ष से निरंतर गौ सेवा से जुड़ा हुआ है और गौ सेवा के लिये दृढ़ संकल्पित है। श्री बिहाणी ने निरीह गौ वंश की देखभाल और चिकित्सा के लिये बनाये जा रहे आधुनिक बालाजी गौ चिकित्सालय की प्रशंसा करते हुए बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट की तरफ से चिकित्सालय निर्माण के लिये पांच लाख रुपये का चेक चिकित्सालय ट्रस्ट के पदाधिकारियों को भेंट किया। श्री बालाजी गौ चिकित्सालय ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र महेश्वरी, उपाध्यक्ष श्री साहबराम कायल, कोषाध्यक्ष श्री श्रवण तावणीया, सचिव श्री प्रभुदयाल शर्मा, उप कोषाध्यक्ष श्री रामअवतार सास्वत, उप सचिव श्री देवीलाल गुरावा, ट्रस्टी श्री आनन्द गोयल, श्री राजेन्द्र कुमार बंसल, श्री ओमप्रकाश राठी व ट्रस्टी श्री राहुल महेश्वरी ने श्री जयदीप बिहाणी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लूणकरनसर की गौ सेवार्थ जनहितार्थ सुंदरकांड समिति ने पुष्प माला पहनाकर श्री जयदीप बिहाणी का स्वागत किया। भूमि पूजन समारोह में गौभक्त व समाजसेवी श्री गौरीशंकर झंवर व श्री रामेश्वरदास पेड़ीवाल भी अतिथि के रूप में शामिल हुए।