श्रीगंगानगर। महावीर कालोनी पावन धाम रोड पर श्री रामदूत हनुमान सेवा संस्थान द्वारा संचालित श्री पावन धाम मन्दिर के 28वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार प्रातः 10 बजे अखंड श्री रामायण पाठ के साथ होगी।मन्दिर के सचिव टीकमचंद गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में भव्य सजावट की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम के तहत 30 अप्रैल, रविवार प्रातः 8 बजे श्री रामायण पाठ सम्पन्न होने के उपरांत प्रातः 8.30 बजे से श्रृद्धालुओं द्वारा श्री सुन्दर काण्ड पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम समापन पर प्रातः 11 बजे विशाल भण्डारा लगाया जाएगा। मन्दिर कमेटी प्रधान व सदस्य अशोक परूथी ने बताया कि इस बार श्री सुन्दर काण्ड पाठ पढ़ने वाले सभी यजमानों को मन्दिर समिति की ओर से एक-एक चांदी का सिक्का प्रसाद स्वरूप दिया जाएगा, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
