पीलीबंगा:जवाहर नवोदय परीक्षा शनिवार को होगी। नोडल प्रधानाचार्य एवं प्रभारी असगर अली ने बताया कि पीलीबंगा ब्लॉक में नई धान मंडी रोड पर,सीएचसी के नजदीक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को निर्धारित परीक्षा केंद्र बनाया गया है।एसीबीईओ रजनीश गोदारा और नोडल प्रधानाचार्य असगर अली ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षक कर कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां पर 360 विद्यार्थी परीक्षा के लिए नामांकित हैं। परीक्षा केंद्र पर 11 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वही किसी विद्यार्थी के प्रवेश पत्र में नाम जन्म तिथि अथवा अन्य किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर संबंधित विद्यार्थी द्वारा केंद्र अधीक्षक के नाम संशोधन के लिए प्रार्थना पत्र देकर संबंधित आक्षेप का दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकेगा। संशोधन जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा ही किया जाएगा। वही परीक्षा के माध्यम में कोई परिवर्तन नहीं होगा। परीक्षार्थी को आवेदन पत्र में उल्लेखित किए गए हिंदी अथवा अंग्रेजी माध्यम से ही परीक्षा देनी होगी। परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को बैठक व्यवस्था एवं निर्धारित कार्मिकों कि ड्यूटी आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया।
