दिन में जलती है स्ट्रीट लाइटें: नगरपालिका की लापरवाही

0 minutes, 0 seconds Read

गजसिंहपुर (इन्द्र डागा) स्थानीय नगरपालिका की लापरवाही से दिन में जब कड़ी धूप हो उस समय पूरे कस्बे में स्ट्रीट लाइटें जला दी जाती है।दिन लगभग साढ़े सात बजे समाप्त हो कर अंधेरा शुरू होता है परन्तु सूर्य अस्त होने से पहले ही शाम पांच बजे ही धूप में ही स्ट्रीट लाइटें जगमगाने लगती है व इसका बोझ आम आदमी की जेब पर पड़ता है जबकि धूप में इसकी जरूरत नहीं होने पर कस्बे के अनेकों नागरिक विरोध जताया हैं। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष को भी कस्बे वासी शिकायत कर चुके हैं व यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी  छाया हुआ है  तथा काफी समय से कस्बे में इसका विरोध किया जा रहा है इसके बावजूद नगरपालिका इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *