इंडिया सिल्वर कॉन्फ्रेंस का आयोजन, अनेक देशों के 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया
चांदी उद्योग में अपार संभावनाएं–राजीव अरोड़ा
जयपुर 29 अप्रैल। इवेंटेल ग्लोबल एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से जयपुर में शुक्रवार को ‘इंडिया सिल्वर कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में भारत सहित अमेरिका, यूरोप, थाईलैंड आदि देशों से 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कॉन्फ्रेंस में राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष और आम्रपाली ज्वैल्स के संस्थापक राजीव अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे। गौरतलब है कि आम्रपाली ज्वैल्स कीमती सफेद धातु चांदी के आभूषणों के लिए विश्व प्रसिद्ध समूह है,जिसका चांदी के उत्पादकों, आपूर्तिकर्ताओं और उपभोक्ताओं के साथ गहरा जुड़ाव है।
इस अवसर पर राजीव अरोड़ा ने चांदी के महत्व, इतिहास, उत्पादन, तकनीक और भारतीय परंपरा व परिपेक्ष्य में इसके उपयोग व संभावना के विषय में अपना सम्बोधन दिया।
उन्होंने बताया कि भारत में खदान से उत्पादित करीब 98 प्रतिशत से अधिक चांदी राजस्थान से निकलती है। राजस्थान सरकार की उद्यमिता अनुकूल औद्योगिक नीति भी इस क्षेत्र में उत्पादन, रोजगार और निर्यात को प्रोत्साहित करती है तथा नवाचार को बढ़ावा देती है। श्री अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आज भारत से चांदी के आभूषणों के निर्यात के मूल्य के मामले में लगभग 50 प्रतिशत योगदान देता है। राज्य सरकार इसके कारीगरों के प्रशिक्षण और विकास, आभूषणों की आकृति में प्रयोग आदि के क्षेत्र में उद्योगों के साथ सांझेदारी करने के लिए तैयार है। उल्लेखनीय है कि चांदी की कारीगरी, कलाकारी, रजत आभूषण कला और चांदी की कलात्मकता के संरक्षण, प्रचार और इन्हें लोकप्रिय बनाने के लिए राजीव अरोड़ा ने जयपुर में आम्रपाली संग्रहालय की स्थापना की है। इसमें संभवतः भारतीय चांदी का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रह है। इस संग्रहालय में चांदी के आभूषणों, बर्तनों, कलात्मक-सजावटी विविध वस्तुओं तथा चांदी में मनमोहक कारीगरी का अतुलनीय संग्रह है।
अपने सम्बोधन में अरोड़ा ने कहा कि दुनिया भर में चांदी की आपूर्ति का लगभग पाँचवां हिस्सा नए उत्पादन के बजाय पुनर्चक्रण यानि रि-साइकलिंग से आता है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं।
चांदी के आभूषणों, रत्नों के निर्यात को बेहतर सुविधा और बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में एक पूर्ण समर्पित निर्यात प्रोत्साहन परिषद ‘आरईपीसी’ का गठन किया है, जिसका प्रथम अध्यक्ष राजीव अरोड़ा को बनाया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हालिया बजट में इस परिषद को सशक्त बनाने के लिए कई प्रावधान किए हैं। राजीव अरोड़ा ने कहा कि राजस्थान लघु उद्योग निगम भी राज्य के लघु उद्योगों एवं निर्यातकों को व्यापक सहायता प्रदान करता है। राजसीको जोधपुर में नया रेल-लिंक्ड आईसीडी और जयपुर में नया आधुनिक एयर कार्गों बना रहा है। इसने आईसीडी भीलवाड़ा, जो पिछले एक दशक से गैर-परिचालन में था, उसे क्रियाशील बना दिया है। वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर और पचपदरा में राजसीको के दो नए आईसीडी, उदयपुर में नया एयर कार्गों और जयपुर में एमएसएमई के लिए समर्पित ‘विश्वकर्मा टॉवर’ की घोषणा की है।
राजीव अरोड़ा ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस चांदी के सभी औद्योगिक उपयोगकर्ताओं, उत्पादकों और आपूर्तिकर्ताओं को एक मंच पर लाई है। इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में नवाचार एवं अनुसंधान को प्रदर्शित करना है।
