श्रीगंगानगर, 29 अप्रैल 2023: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर में निदेशक श्रीमती कविता पारीक व सहायक निदेशक शिवजी गौड़ द्वारा संजीव कुमार बेदी वरिष्ठ अध्यापक रा.उ.मा.वि. अक्कांवाली ब्लॉक श्रीगंगानगर जिला श्रीगंगानगर की ‘पर्यावरण संरक्षण व बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडों की व्यवस्था करना’ पत्रिका का विमोचन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक संजीव कुमार बेदी ने बताया कि प्रत्येक छात्र-छात्रा के जन्मदिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना व बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडों की व्यवस्था करना ही जीवन का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों में, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, पुलिस थाने, विभिन्न दिवसों जैसे गुड फ्राईडे, रामनवमी पर्व, महावीर जयंती, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस, परशुराम जयंती, वैशाखी पर्व, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती, शहीद दिवस पर शहीदों को नमन, चेटीचंड पर्व आदि अवसरों पर पौधारोपण किया जा रहा है तथा पक्षियों के लिए परिंडें बांधे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सामूहिक शादी समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, विधायक राजकुमार गौड़ को इन कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी देने पर, सभी द्वारा इसकी मुक्तकंठ से सराहना की गई। इसके साथ-साथ पन्नालाल कडेला सीडीईओ समग्र शिक्षा सीबीईओ कार्यालय, सुनील भाटिया सीबीईओ, गिर्राजकान्त डीईईओ माध्यमिक, जिला परिषद कार्यालय का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है तथा ब्रह्माणी माता मन्दिर मेड़ता सिटी अनेक सार्वजनिक व धार्मिक स्थानों पर परिंडें बांधकर परिंदों के लिए जल-दाने की व्यवस्था का अभियान निरन्तर जारी है।
इसी कड़ी में एसआईईआरटी संस्थान उदयपुर मेें पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में भी शिव मन्दिर कार्यालय में परिंडा बांधकर परिंदों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस मौके पर निदेशक श्रीमती कविता पारीक एसआईईआरटी उदयपुर, शिवजी गौड़़ सहायक निदेशक एसआईईआरटी उदयपुर, भूपेश आमेटा निजी सहायक, गौरव गोस्वामी व्याख्याता एसआईईआरटी, इन्द्राज जाखड़ वरिष्ठ अध्यापक, गुरुउपदेश अध्यापक, रामचन्द्र शर्मा अध्यापक, हंसराज अध्यापक, संजीव कुमार बेदी वरिष्ठ अध्यापक सहित अनेक कार्यालयकर्मी व स्टाफ व गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। श्रीमती कविता पारीक ने अपने उदबोधन में कहा कि संजीव कुमार बेदी वरिष्ठ अध्यापक द्वारा इस पुनीत कार्य में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है, वह हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम सबको भी एक-एक परिंडा बेजुबान पक्षियों के लिए अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने पत्रिका विमोचन पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती रमा मल्होत्रा, समस्त स्टाफ एवं संजीव कुमार बेदी वरिष्ठ अध्यापक को शुभकामनाएं दी तथा निरन्तर शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण व समाज के सर्वांगीण उत्थान में बढ़-चढक़र योगदान देने का आह्वान किया।
