लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर का चार्टर नाईट समारोह सम्पन्न

0 minutes, 1 second Read

 प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न करवाई गई
– श्री गौशाला में गायों के विश्राम गृह के शैड का लोकार्पण प्रातंपाल एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी के कर-कमलों से हुआ
श्रीगंगानगर, 29 अप्रैल 2023: लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर द्वारा आयोजित चार्टर नाईट समारोह में प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न करवाई गई। सचिव अंकित जैन ने बताया कि पदमपुर बाईपास श्रीगंगानगर स्थित अग्रवाल सदन में चार्टर नाईट समारोह का आयोजन बड़ी धुमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी, गेस्ट ऑफ ऑनर डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष लॉयन सोभागमल अग्रवाल, चीफ केबिनेट एडवाईजर फाइनेंस पीएमजेएफ लॉयन बनवारी लाल गोयल, रीजन चेयरमैन प्रेम चुघ व जोन चैयरमेन योगेश लीला थे। लॉयन विनय गोयल ने क्लब अध्यक्ष लॉयन पुरुषोत्तम गोयल को विधिवत रूप से कॉलर पहनाई एवं लॉयन लेडी अनिता अग्रवाल ने ध्वज वंदना व राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया
सर्वप्रथम अध्यक्ष लॉयन पुरूषोतम गोयल ने मंचासीन अतिथियों एवं समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत-अभिनंदन किया एवं वर्षभर किए गए सेवा कार्यों जैसे गौसेवा, लम्पी स्किन डिजीज में गौवंश की जाँच एवं दवाईयों का वितरण, अपना घर आश्रम में भवन निर्माण, महाराजा अग्रसेन स्कूल में अध्ययन कक्ष का निर्माण, फेको तकनीक से 106 जरूरतमंदों रोगियों के आँखों के ऑपरेशन, केन्द्रीय कारागृह में बंदियों के लिए सात दिवसीय हैप्पीनेस कार्यशाला, कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद हजारों विद्यार्थियों को स्वेटर व स्कूल शूज का वितरण, जल मंदिर निर्माण, पौधारोपण, कपड़े के थैलों का वितरण, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मधुमेह जाँच शिविर सहित पीडि़त मानवता के सर्वांगीण उत्थान के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। लॉयन बनवारीलाल गोयल ने चार्टर नाईट के बार में बताया कि 20 अप्रैल, 1967 को क्लब चार्टर अवार्ड हुआ, तभी से इस दिन को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है।
प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी को पीएसटी ने माला, साफा, श्रीफल, शाल पहनाकर एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रांतपाल महोदय ने लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की एवं अध्यक्ष को इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया। प्रांतपाल महोदय ने सराहनीय कार्यो के लिए लॉयन सदस्यों एवं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, अनूपगढ़, पीलीबंगा, विजयनगर सहित समस्त पधारे हुए लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारियों व सदस्यों को भी सम्मानित किया। इसके साथ-साथ लॉयन्स क्लब में 25 वर्ष अतुलनीय सेवाएं दे चुके सदस्यों, पीएमजेएफ, एमजेएफ एवं प्रान्तीय सदस्यों का भी सम्मान किया गया। इसी श्रृंखला में प्रांतपाल महोदय ने लायन्स क्लब सेंटर सिटी के स्पोंसर मेम्बर लॉयन नरेश बड़़ोपलिया व विवेक आहुजा एवं लियो क्लब के स्पोंसर मेम्बर लॉयन पवन अग्रवाल एवं एमजेएफ लॉयन अंकित जैन को सम्मानित किया। गेस्ट आफ ऑनर डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष लॉयन सोभागमल अग्रवाल, चीफ केबिनेट एडवाईजर फाइनेंस पीएमजेएफ लॉयन बनवारी लाल गोयल को भी पीएसटी ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में चार्टर नाईट के उपलक्ष्य पर केक सेरेमनी की गई तथा सभी सदस्यों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। सभी मंच पर पधारे सम्मानित पदाधिकारियों ने शानदार सेवा कार्यों के लिए लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर को साधुवाद दिया। क्लब सचिव एमजेएफ लॉयन अंकित जैन ने समस्त अतिथियों, पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि क्लब परिवार को पहली बार जिला कलक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। कोषाध्यक्ष लॉयन रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सेवा कार्यों की श्रृंखला में सूरतगढ़ रोड स्थित निर्माणाधीन श्री गौशाला में गायों के विश्राम गृह के शैड का लोकार्पण प्रातंपाल एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी के कर-कमलों से हुआ। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *