श्रीगंगानगर 29 अप्रैल: आयुर्वेदिक कम्पनी प्रवेक कल्प प्राईवेट लि. की ओर से सामान्य जन के स्वास्थ्य लाभ एवं रोग निदान हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 30 अप्रैल रविवार प्रात: 10 से 3 बजे तक श्री राधेश्याम आयुर्वेदिक औषधालय 123 बी. गोल बाजार नजदीक पंचायती धर्मशाला श्रीगंगानगर में किया जा रहा है। संस्थान के डॉ. वरूण गुप्ता ने बताया कि यह शिविर हर माह आयोजित किया जाता है। इस शिविर में डॉ. प्रेम वर्मा (एम.एस) पाईल्स फिशर फिस्टूला श्वास रोग, डॉ. निकिता पंवार (एमडी आयुर्वेद) महिलाओं के रोग लिवपोरिया पी.सी. ओ.डी. चरम रोग, बालों की समस्याओं, डॉ. वरूण गुप्ता (आयुर्वेदाचार्य) एलर्जी (दूध व गेहूँ) जोड़ों के रोग व धातु रोग कमजोरी आदि की जाँच करेंगे।