भाजपा नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र द्वारा ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए 30 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम का आयोजन
श्रीगंगानगर, 29 अप्रैल 2023: भाजपा नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र, श्रीगंगानगर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो प्रसारण कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी को अभूतपूर्व बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अध्यक्ष चन्द्रशेखर गौड़ ने बताया कि जवाहरनगर स्थित परमा देवी भवन में 30 अप्रैल, रविवार को प्रात: 10 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष स्क्रीन लगाई जाएगी, ताकि अधिकाधिक लोग इसे सुन सकें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़़ सहित प्रदेश व जिला पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को अपने मासिक प्रसारण के दौरान कई मुद्दों पर बोलते हैं। यह कार्यक्रम 2014 में माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू हुआ था और तब से अनवरत जारी है। मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर गौड़ ने भाजपा नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र, श्रीगंगानगर के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित प्रत्येक वर्ग से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। कार्यक्रम के पश्चात् प्रीतिभोज की व्यवस्था की गई है।
