पीलीबंगा:आम आदमी पार्टी वरिष्ठ सदस्य जयप्रकाश बलानी प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष मक्कासर के नेतृत्व में शनिवार को विधानसभा में सदस्यता अभियान चलाया गया।ग्राम नूरपुरा के ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए आम आदमी पार्टी की विचारधारा को राष्ट्र के प्रति समर्पित एवं प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से आमजन के कल्याण कारी होने वाली पार्टी बताया। आप कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच रामचंद्र सांसी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी ज्वाइन की।
