पीलीबंगा:पीएचसी जाखडावाली में शनिवार को नसबंदी शिविर लगा। बीसीएमओ डॉ.मनोज अरोड़ा ने एलएस पद्धति से 10 महिलाओं की नसबंदी करते हुए उन्हें परिवार नियोजन का महत्व बताया।पीएससी इंचार्ज डॉ.गौरीशंकर द्वारा ब्लॉक में आयोजित हो रही परिवार नियोजन गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। नसबंदी ऑपरेशन शिविर में सिस्टर वलसा,पंकज कुमार सहित स्टाफ सदस्यों ने ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं की काउंसलिंग कर उन्हें ऑपरेशन उपरांत रखी जाने वाली सावधानियां और एक माह बाद अपना नसबंदी ऑपरेशन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जानकारी दी।
