गजसिंहपुर (इन्द्र डागा) गुरू अकैडमी गजसिंहपुर के द्वारा छ: वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम गुरु उत्सव 2023 का आयोजन अकैडमी परिसर में प्रात: दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बडी धूमधाम से किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष चमकौर सिंह थे ज्योति प्रज्ज्वलित पालिकाध्यक्ष चमकौर सिह प्रदीप बोथरा, अमनदीप सिंह जी (जालंधर) के द्वारा की गई । मंच संचालन तनीशा राणा के द्वारा किया गया । इस मौके पर विवेकानंद स्कूल के छोटे- छोटे होनहार बच्चों के द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। इस अवसर पर गुरू अकैडमी डायरेक्टर सुवेग सिंह गिल ने सम्बोधन करते हुये बताया कि 2017 से संचालित गुरू अकैडमी आज छ: वर्ष पूर्ण कर 7 वे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। सफलता के इन छः वर्षों का श्रेय विद्यार्थिओं, उनके माता पिताओं , सहयोगी संस्थाओं और अकैडमी के समस्त स्टाफ को दिया जाता है। कार्यक्रम में गुरु अकैडमी द्वारा आयोजित परीक्षा क्वेस्ट 2022 के प्रथम 11 बच्चों को सम्मान चिन्ह और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और 13 बच्चों को स्टडी किट देकर फ्री कम्प्यूटर कोर्स का शुभारम्भ किया गया । आर के सी एल की टीम के सुनील अरोड़ा व खुशदीप सिंह को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अकैडमी द्वारा सुखचैन सिंह व हरविंद्र सिंह को भी सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में आये हुए बच्चों और मेहमानों के लिए विशेष तौर पर जलपान की व्यवस्था की गई ।गुरू अकैडमी डायरेक्टर सुवेग सिंह गिल के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने पर बच्चों, अतिथियों व अकैडमी के समस्त स्टाफ को उपहार स्वरुप डायरियाँ भेंट की गयी l इस कार्यक्रम में लक्ष्मण भाटी जी, छात्र संघ अध्यक्ष नीरज पूनिया,व बड़ी तादाद में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे गुरु अकैडमी परिवार कार्यक्रम में पहुंचे समस्त अतिथिओं का हार्दिक आभार प्रकट करता है !!
