अनूपगढ़ राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत,उपशाखा अनूपगढ का प्रतिनिधिमंडल संगठन के अध्यक्ष साहब राम बीरड़ा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी से मिला तथा उन्हें निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009” की धारा 27( ए)की अनुपालना में व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग( ग्रुप-2)जयपुर के आदेश की पालना में शिक्षकों पर जबरन थोपे जा रहे बीएलओ कार्यों के बहिष्कार के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया।
अध्यक्ष बीरड़ा ने बताया कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009” की धारा 27( ए) में प्रावधान किया गया है कि किसी भी शिक्षक को 10 वर्षीय जनसंख्या जनगणना,आपदा राहत कार्यों,पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीयनिकायों,विधान मंडलों,विधानसभा और संसदीय चुनाव कार्य के अतिरिक्त कोई और कार्य नहीं दिया जावेगा एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के आदेशों में भी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में न लगाए जाने हेतु स्पष्ट प्रावधान है। संगठन के आह्वान पर “हमें पढ़ाने दो” मुहिम के तहत आज अनूपगढ विधानसभा के 35 अध्यापक/व.अध्यापक/शा.शि. द्वारा क़ानून की पालना करते हुए बीएलओ कार्य में अपनी असमर्थता व्यक्त करते हुए बीएलओ कार्य न करने की लिखित में सूचना एसडीएम महोदया को दी गई। शिक्षकों ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि इस अभियान में शिक्षा से सरोकार रखने वाले तथा बालकों के अधिकारों की परवाह करने वाले देश के तमाम नागरिक,शिक्षा अधिकारी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा राजनीतिक हस्तियां शिक्षकों के इस संकल्प और अभियान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे। प्रतिनिधिमंडल में गुरदीप सिंह घुम्मन, बलवंत साहू, सुखलाल गोदारा, गुरमीत सिंह ढिल्लों, देवेंद्र महायच, मूलाराम जाखड़, इकबाल सिंह मान,ओमप्रकाश खिलेरी,रामेश्वर भाटिया, प्रकाश हटिला,हंसराज वर्मा,आत्मा राम सेवटा,संदीप गोयल, आत्माराम सैन, प्रदीप सिंह शेखावत, कुलदीप सिंह, लखविंदर सिंह सैनी,हरप्रीत सिंह,शिवराज, प्रदीप मांझु,सुनील बावरी आदि मौजूद रहे l
