नेहरु युवा मंडल भागसर द्वारा पक्षियों के लिए परिंडा अभियान का हुआ शुभारंभ

पीलीबंगा:नेहरु युवा मंडल भागसर द्वारा पक्षियों के लिए परिंडा अभियान प्रारंभ किया है। नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष भीमसेन पटीर के नेतृत्व में राउमावि ग्राम भागसर के पेड़ों पर परिंडे बांधकर उनमें नियमित रूप से उनमें दाना पानी की व्यवस्था करने के साथ लगाए गए परिंडो की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया ।इस मौके पर प्रधानाचार्य हंसराज खालिया,व.अध्यापक रवि चमडिया, श्रीमती कविता विश्नोई,चरण सिंह,संदीप मूंढ, दिनेश सुथार,दलीप गोस्वामी,अरुणा गोस्वामी,श्रीमती प्रमिला देवी,अमरचंद,सहित मंडल अध्यक्ष भीमसेन पटीर,गोविंद राम, आदि मौजूद रहे। इस अभियान को सफल बनाने में हंसराज मारवाल शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा ।