
प्रगतिशील संघ का निदेशालय पर धरना- स्वामी
बीकानेर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का निदेशालय बीकानेर पर एक दिवसीय धरना देकर 4pm शिक्षा निदेशक को 18 सूत्री मांग पत्र प्रदेश अध्यक्ष श्री बेग राजखोत की अध्यक्षता में दिया गया, धरने में राजस्थान के 18 जिलों से 700-800 प्रगतिशील शिक्षकों ने भाग लिया तृतीय श्रेणी स्थानांतरण नीति 4 वर्ष 6 माह में नहीं बनने पर संघ ने गहरा रोष व्यक्त किया, और विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के बावजूद बीएलओ कार्य में लगा कर अगस्त से दिसंबर तक लगातार गैर शैक्षणिक कार्य करवाया गया जिससे बच्चों की शिक्षा पर विपरीत असर पड़ा, संघ द्वारा हर स्तर पर बार-बार गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षक की मुक्ति की मांग के बावजूद शासन-प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। तुरंत प्रभाव से बीएलओ कार्य शेष शिक्षक को मुक्त किया जाना चाहिए ताकि शिक्षा कार्यक्रम पर विपरीत प्रभाव ना पड़े, नोशनल लाभ के प्रकरण वर्षों से पेंडिंग है जिन पर कोर्ट के निर्णय भी हुए हैं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नोशनल एसीपी नहीं कर रहे हैं, सेकेंडरी सेटअप खत्म करने के पश्चात उप प्रधानाचार्य पद पर 50% सीधी भर्ती की मांग संघ द्वारा रखी गई, जिससे तृतीय, द्वितीय व व्याख्याता इस परीक्षा के माध्यम से सीधे उप प्रधानाचार्य बन सकते हैं। 2007-08 वेतन विसंगति पर अकाउंट शाखा द्वारा सरकार द्वारा संघों ने हर स्तर पर प्रयास के बावजूद वह वेतन विसंगति जस की तस है। 18 सूत्री मांग पत्र को चरणबद्ध तरीके से प्रांतीय आह्वान पर 5 अप्रैल को शिक्षा निदेशक महोदय को ज्ञापन देकर 17 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गए 1 मई को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया और आगामी कार्यक्रम की भी घोषणा की गई, पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जाएगा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र प्रेषित कर सरकार की चुनावी घोषणा मे किए वादों को पूरा करने हेतु अवगत करवाया जाएगा। जिला अध्यक्ष राजाराम स्वामी ने बताया गंगानगर जिले से 90 शिक्षकों ने बीकानेर धरना ज्ञापन कार्यक्रम में भाग लिया संयुक्त निदेशक कार्यालय में भी शिक्षकों के प्रकरण संघ द्वारा हल करवाएं गये। शिक्षक साथियों में बहुत जोश था। शिक्षकों की मांगों के आगे सरकार को झुकना होगा। जिला मंत्री आकाशदीप बिश्नोई, अतुल सिंह राठौड़, सतपाल जी बिश्नोई, कृष्ण पूनिया, नरेंद्र पूनिया, बलदेव सिंह संधू, सुभाष छाबड़ा, पवन स्वामी, मनोज हुड्डा, रामप्रताप, बीरबल कचोरिया, अभिषेक, मोमन राम जी सहित सैकड़ों शिक्षकों ने जिले से कार्यक्रम में भाग लिया