युवती से अश्लील हरकत करने का आरोप
मामला दर्ज
रायसिंहनगर. (सुमित शर्मा) अपनी सहेलियों के साथ गुरुद्वारा से आ रही युवती से छेड़ छाड़ व अश्लील हरकतें करने के आरोप में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित युवती ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 14 अप्रैल को वह अपनी अन्य दो सहेलियों के साथ गुरुद्वारा साहिब में लंगर ग्रहण करने के बाद अपने घर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सोनू धोबी, मुन्ना धोबी, बन्शी धोबी ने मिलकर उनका रास्ता रोक लिया, उनके साथ छेडछाड व अश्लील हरकते करने लगे तथा सोनू धोबी ने उसकी लज्जा भंग करने की कोशिश करते हुए उसे जबरदस्ती मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले जाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान आरोपी सोनू धोबी ने परिवादिया के पहने हुए सोने के गहने छीन लिये गए तथा मारपीट की। उनके समाज की कुछ महिलाओं ने उनका बचाव किया गया। इस घटना के बाद आरोपी मोटरसाईकिल पर हथियार लेकर उनके घरो के आसपास चक्कर लगाते रहे। तथा उनको उठाकर ले जाने की धमकी देते रहे। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 16 अप्रैल उसका बाजार में सब्जी लेने गया था उसको 11 टीके फाटक के पास आरोपी सोनू धोबी, मुन्ना धोबी, बन्शी धोबी, तरुण धोबी पुत्र काका धोबी, नवदीप धोबी पुत्र काका धोबी तथा सोनू की घरवाली जसप्रीत निवासी 6 पीटीडी तथा उसके गांव के चार पांच अन्य लोगो ने उसके भाई को घेर लिया तथा मारपीट की। तथा पुलिस के साथ अच्छी जानकारी का हवाला देते हुए परिवार की लड़कियो के उठाकर ले जाने की धमकी देने लगे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
