कार्रवाई नहीं करने पर सामाजिक कार्यकर्ता में रोष

0 minutes, 1 second Read

बेधड़क चल रहीं अवैध तरीके से संचालित निजी बसों पर कार्रवाई नहीं होने पर जानमाल का नुकसान

छतरगढ़़ जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर स्थित छतरगढ़़ उपखंड मुख्यालय से गुजरने वाले अनूपगढ़-बीकानेर वाया छतरगढ़ नेशनल हाईवे 911 मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में अवैध तरीके से संचालित निजी बसों का संचालन रोकने एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने से सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हैं। जिला प्रशासन द्वारा अवैध बसों की अनदेखी किसी भी समय आमजन पर भारी पड़ सकती है। तहसील क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीकानेर संभागीय आयुक्त एवं बीकानेर परिवहन विभाग अधिकारी से बिना परमिट के ग्रामीण परिवहन लोक सेवा व अन्य नाम से चलने वाली निजी बसों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने बताया कि छतरगढ़़ -बीकानेर सहित अन्य मार्गो पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में चलने वाली विभिन्न प्राइवेट अवैध बसों संचालकों की लापरवाही से कई बार उपखंड मुख्यालय सहित आसपास सड़क मार्ग पर ग्रामीणों साथ घटना भी घटित हो चुकी है।इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश करते हुए मामला शांत कराया जाता है।वहीं समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बताया कि निजी बस संचालकों द्वारा सवारियों से मनचाहे किराया,लगेज लेकर परिवहन विभाग की आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। मनमानी रवैये को लेकर यात्रियों एवं व लोगों में रोष व्याप्त है।भाजपा जिला एएसी मोर्चा महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल,भाजपा जिला ओबीसी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र प्रजापत,कमल यादव,पूनमचंद मेघवाल,डूंगराराम सहित अन्य लोगों ने बताया कि भारतमाला सड़क पर रोजाना करीब चार दर्जन से अधिक संख्या में निजी बसों का प्रतिदिन संचालन हो रहा है। इस दौरान नेशनल हाईवे पर अनूपगढ़-बीकानेर वाया छतरगढ़-सतासर सड़क पर विभिन्न रुटों पर चलने वाली बिना अनुमति निजी बसों का संचालन किया जा रहा है,जो आमजन व यात्रियों की सुरक्षा दृष्टि से सही नहीं है।ऐसे में निजी बसों की आपसी मारामारी के चलते यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बसों का संचालन किया जा रहा है।

बसें अवैध संचालक से स्थाई बस स्टैंड बने

मुख्यालय पर एसबीआई तिराहा,पशु चिकित्सालय आगे, एसडीएम कार्यालय सामने,सूरतगढ़ रोड़ व नेशनल हाईवे 911 सहित अन्य भीड़ वाले स्थान पर बसों को मनचाहे तरीके से संचालित किया जा रहा है।

इनका कहना है

छतरगढ़ तहसील मुख्यालय से होकर गुजरने वाले अनूपगढ़-बीकानेर वाया छतरगढ़ प्राइवेट बसों के बारे में शिकायत मिली है।इस पर जिला स्तरीय टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

नेमीचंद पारीक, जिला परिवहन अधिकारी, बीकानेर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *