पीलीबंगा: ब्लॉक पीलीबंगा में आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविरों में दीर्घायु उम्र के व्यक्ति लाभार्थी के रूप में सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को ग्राम पंचायत 27पीबीएन में आयोजित शिविर में 104वर्षीय सेवा सिंह पुत्र फुमन सिंह का पेंशन सत्यापन एसडीएम संजना जोशी ने शिविर स्थल पर ही औपचारिकताएं पूर्ण करवा कर करवाया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स. बलबीर सिंह सिद्दू, पूर्व प्रधान प्रेमराज जाखड़, पंचायत समिति डायरेक्टर प्रतिनिधि वेद प्रकाश पंवार सहित जनप्रतिनिधियों ने करतल ध्वनि से ऐसे बुजुर्ग का अभिवादन करते हुए उनकी लंबी आयु का राज पूछा तो उन्होंने संतुलित भोजन और टेंशन फ्री जीवन जीने की नसीहत दी। जिस पर शिविर में मौजूद प्रत्येक कार्मिक और सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीण अपनी हंसी नहीं रोक पाए।बता दें कि एसडीएम संजना जोशी और बीडीओ शंकर धारीवाल के मार्गदर्शन में ब्लॉक पीलीबंगा प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित हो रहे शिविर में पात्र परिवारों का योजनाओं के तहत निरंतर शत प्रतिशत पंजीकरण के लिए कार्य कर रहा है।
