पीलीबंगा:ग्राम पंचायत प्रेमपुरा के वार्ड आठ में सार्वजनिक मार्ग पर किए हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग पंचायत समिति सदस्य पुष्पा पंवार ने की है।बीडीओ शंकर धारीवाल को ज्ञापन देकर इस मार्ग पर लंबे समय से बसे हुए कई घरों के दरवाजे भी फिरनी की तरफ खुलते हैं, कुछ परिवारों द्वारा इस सड़क पर लकड़ी कूड़ा करकट गोबर के ढेर लगाकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है जिससे मार्ग से निकलने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। प्रशासन से इन अवैध रूप से कि अतिक्रमण को हटवा कर संकरे हो चुके मार्ग को वास्तविक स्थिति में करने की मांग की है। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स.बलबीर सिंह सिद्दू,पूर्व प्रधान प्रेमराज जाखड़,प.स. डायरेक्टर प्रतिनिधि वेद प्रकाश पंवार,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य प्रवीणा जगदीश मेघवाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।बीडीओ शंकर धारीवाल ने सकारात्मक सहयोग एवम नियमानुसार कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
