
एसएफआई का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू,प्रदेश भर से 300 प्रतिनिधि हुए शामिल
श्रीगंगानगर:- छात्र संगठन एसएफआई का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को कॉमरेड दर्शन कोडा हॉल,ज्योतिबा फुले मंच, शहीदे आजम भगतसिंह नगर कुम्हार धर्मशाला श्रीगंगानगर में शुरू हुआ।
शिविर को विधिवत रूप से शुरुआत करते हुए एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष कॉमरेड सुभाष जाखड़ ने ध्वजारोहण कर किया।ध्वजारोहण के पश्चात शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर एसएफआई के राज्य सचिव मंडल के साथियों और बिरादराना संगठन के साथियों तथा प्रदेश भर से आए प्रतिनिधि साथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
ध्वजारोहण के पश्चात आम सत्र आयोजित हुआ जिसमे पूर्व विधायक कॉमरेड हेतराम बेनीवाल ने स्वागत भाषण दिया तथा अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताते हुए प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नवरंग चौधरी एडवोकेट चरणदास कंबोज राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव जिलाध्यक्ष राजेंद्र टाक शोभा सिंह ढिल्लों रवि मालिया रिछपाल सिंह पन्नू कृष्ण सहारण एसएफआई जिलाध्यक्ष मुकेश मोहनपुरिया आदि ने सम्बोधित किया
आम सत्र के पश्चात पहला सत्र शुरू हुआ जिसमे कॉमरेड इंद्रजीत सिंह हरियाणा ने दर्शन शास्त्र के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि समाज और प्रकृति को देखना और समझना ही दर्शन शास्त्र कहलाता है।इसके साथ ही जीवों की उत्पति , पदार्थों के बारे में तथा सामाजिक विकास के बारे में अवगत करवाया तथा बताया कि वर्तमान समय की परिस्थितियों में केंद्र में बैठी सरकार ने इन सब बातो से सबका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम से डार्विन की जीवों की उत्पति के सिद्धांत को हटा दिया गया है।


दूसरे सत्र में कॉमरेड डॉ. सीमा जैन ने लैंगिक न्याय और हमारा कर्तव्य के बारे में बताते हुए कहा कि लिंग का निर्धारण हमारे समाज में जन्म के पश्चात कुछ विशेष अंग देख कर किया जाता है।उन्होंने बताया कि लैंगिक काल महिलाओं के लिए स्वर्णिम काल था।धर्मशास्त्र काल में महिलाओं की स्थिति में भारी गिरावट आई जिसका कारण मनुस्मृति है।वर्तमान समय में महिला उत्पीडन और बलात्कार जैसी घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं जिन पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा शेखवाटी विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष विजेंद्र ढाका फाल्गुन बराडा सचिन चोपड़ा कपिल राव कमलेश कुमारी रुख़मन सहेलियां महिपाल गुर्जर दिनेश गुलेरिया विनोद पंवार सहित प्रदेश कार्यकारिणी के नेता शामिल रहे