भ्रष्टाचारकेखिलाफएसीबीकीबड़ीकार्यवाही

0 minutes, 1 second Read


भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्यवाही

–राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड का अधिशासी अभियंता 25 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
– सड़क निर्माण कार्यों के बकाया बिलों का 2% कमीशन मांग रहा था आरोपी
– आरोपी ने सत्यापन के दौरान ही ले ली थी 75 हजार की रिश्वत

अनूपगढ़। शहर में रिश्वतखोरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की ओर से बुधवार दोपहर में बड़ी कार्रवाई कार्यवाही की गई है। एसीबी की श्रीगंगानगर इकाई ने 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिशासी अभियंता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचारियों में हलचल मच गई। एसीबी श्रीगंगानगर के पुलिस उप निरीक्षक भूपेंद्र सोनी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी के अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की श्रीगंगानगर इकाई को परिवादी द्वारा 30 जून को शिकायत दी गई कि सडक निर्माण कार्यों के बकाया बिलों(कुल राशि 35 लाख 83 हजार रुपये) के भुगतान करने की एवज में राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, खंड अनूपगढ़ के अधिशासी अभियंता सतीश बंसल द्वारा कुल राशि के 2 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 70 हजार रुपये तथा पूर्व के बकाया कमीशन 30 हजार रुपये कुल मिलाकर 1 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी की शिकायत पर एसीबी द्वारा सत्यापन किया गया जिसके बाद बुधवार को उप अधीक्षक पुलिस भूपेन्द्र सोनी ने अपनी टीम के साथ ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम देते हुए सतीश बंसल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद बंसल निवासी जयपुर हाल अधिशासी अभियंता राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, खंड अनूपगढ़ को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं आरोपी अधिशासी अभियंता द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही 1 जुलाई को परिवादी से 75 हजार रूपये की रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर लिए थे। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

◆भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में देवें अपना महत्वपूर्ण योगदान◆
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने आमजन से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *