अनूपगढ़ 4 जुलाई 2023 (राजकुमार) को राज्य सरकार द्वारा कुछ नए स्कूल क्रमोन्नत का आदेश जारी किया गया जिसमें ग्राम पंचायत गोमावाली के चक 2 डीएम धाधडा के राजकीय कुछ प्राथमिक विद्यालय का भी क्रमोन्नति आदेश जारी किया गया जिसकी प्रक्रिया पिछले कुछ समय से ग्रामीणों की मांग के तहत की गई थी जिसे माननीय शिक्षा मंत्री ने आज पूरा कर दिया इसी सिलसिले मैं पूर्व गोमावाली चक 2 डीएम धाधडा की मांग रखने के लिए माननीय शिक्षा मंत्री से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग विजय नगर के अध्यक्ष सुभाष राजपूत के साथ इंद्राज वह पूर्व सरपंच राकेश कुमार जाखड़ राजूराम गोदारा वह कुछ अन्य ग्रामीणों ने मुलाकात की और अपनी मांग रखी थी जिसे आज पूरा कर दिया गया जिसके लिए भाई सोहनलाल नायक का भी सहयोग रहा इसके साथ हरलाल भांभू वह सभी ग्रामीणों का पूरा सहयोग था इसके लिए सभी ग्रामीणों वह शिक्षा मंत्री का तह दिल से धन्यवाद
