
जयपुर–मैं पहली बारिश ने खोली झूठे वादे,सिस्टम की पोल…
नगर निगम के वादों की खुली पोल
जयपुर। सड़के हो या नाले सभी हैँ उफान पर सड़को पर गाड़िया तेरती नज़र आयी,नाले मैं बहने से 8 साल के बच्चे की मौत की खबर ना हुई नालो की सफाई निगम के वादे निकले खोकले धरना प्रदर्शन में दिया पुरजोर ध्यान फिर चाहे जनता हो बेहाल वही
प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल हुआ लबालब
वार्डो की बात हो या बिलिंग काउंटर सब जगह भरा पानी इतने बड़े हॉस्पिटल मैं कोई सिस्टम नहीं हैँ पानी की निकासी का गन्दा पानी वार्डो मैं जाना क्या और बीमारी को कर सकता हैँ पैदा,कौन हैँ जुम्मेदार हॉस्पिटल प्रशासन क्यों नहीं दिया जाता इस और ध्यान पहले भी भर चूका हैँ कई बार पानी,छतो से प्लास्टर का झड़ना मरीज हो या परिजन सबको करना पड़ा परेशानी का सामना,
और अब अधिकारी या जिम्मेदार लोगों का जवाब होगा की बारिश का हम क्या करे,,
