जैतसर
राज्य सरकार द्वारा जिलो का पुनर्गठन के दौरान सूरतगढ को जिला घोषित न करने से नाराज क्षेत्रवासियों और सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग व नशा मुक्ति अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा के आमरण अनशन के समर्थन मे सोमवार देर शाम को कैंडल मार्च निकाला कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राम प्रकाश गजरा, श्योनाथ बारूपाल, सुनिल सैन, जय जियाणी, धर्मपाल उब्बा, भगवान दास ग्रोवर, लक्की गजरा, हरबंस थरेजा, मनु मिठिया, दलीप कंधराणी सहित दर्जनों लोगों शामिल हुए।
