: नव- आगंतुक छात्राओं का स्वागत समारोह :

0 minutes, 0 seconds Read

: नव- आगंतुक छात्राओं का स्वागत समारोह :

जोधपुर श्रीपुष्टिकर श्रीपुरोहित सूरजराज रूपादेवी स्मृति महिला महाविध्यालय मे आज को प्रेक्षागृह में नव आगंतुक छात्राओं का स्वागत समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. के. के. व्यास व प्रशासक डॉ. बी. के. जोशी ने माँ सरस्वती व प्रणम्य श्रीपुरोहित मगनराज जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। प्राचार्य व्यास ने इस अवसर पर कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं कम्प्युटर संकाय के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि श्री पुष्टिकर श्रीपुरोहित महिला महाविध्यालय विगत 20 वर्षो से जोधपुर संभाग मे शैक्षणिक जगत मे अपना श्रेष्ठ स्थान रखता है । मैं सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ । इस अवसर पर प्रशासक डॉ. जोशी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत महाविध्यालय में छात्राओं को कला कौशल के तहत शिक्षित किया जाएगा। महाविध्यालय की विज्ञान, कला, वाणिज्य व कम्प्युटर संकाय की सीनियर छात्राओं ने नव आगंतुक छात्राओं का तिलक लगाकर उन्हे – पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान दिया। महाविध्यालय के शिक्षको ने भी इस अवसर पर नव आगंतुक छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ उषा सुदन व्यास ने किया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *