
दौलतपुरा।
एस एस बी गुरिल्लों ने अपर जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री भारत सरकार, गृहमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को संबोधित ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया की लंबे समय से आंदोलनरत एस एस बी गुरिल्लों की मांगों पर केन्द्र सरकार से कार्यवाही नहीं कर रही वहीं राज्य सरकार से 19फरवरी 2014को भारत सरकार के गृहसचिव द्वारा राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे गये पत्रों का संज्ञान लेते हुए गुरिल्लों को केन्द्र सहायातित योजनाओं में समायोजन की भी मांग की है।ज्ञापन के साथ साथ विभिन्न स्थानों में सभाओं में वक्ताओं ने कहा कि सीमा की सुरक्षा व निगरानी में प्रशिक्षित एस एस बी गुरिल्लों का उपयोग आज भी सीमावर्ती क्षेत्रों में किया जा सकता है वक्ताओं ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों में जहां आतंकवाद की समस्या है वहीं वहीं सीमाओं से बाहरी देशों से नशीले पदार्थ एवं अन्य सामाग्री देश के भीतर आ रही है वक्ताओं ने दावा किया कि एस एस बी स्वयं सेवकों का योगदान इन समस्याओं के समाधान में आज भी उपयोगी सिद्ध हो सकता है । पदयात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी के नेतृत्व मे श्रीगंगानगर से चलकर कालिया,खाट लबांणा फतुही,होते हुए इल्लापुर केरी ओड़की,सुजावल पुर से हिंदुमलकोट पहुंची। हिंदु मल कोट में नायब तहसीलदार व बी एस एफ अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री राजस्थान को ज्ञापन प्रेषित किए।