घग्घर का पानी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पहुंचा नजदीक

0 minutes, 1 second Read

घग्घर का पानी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पहुंचा नजदीक

–63 जीबी व 75 जीबी में टूटे बंधो को किया गया दुरस्त

फोटो:-घगर बाढ़ का जायजा लेते हुए विधायक
बाढ़ के पानी के बीच से निकलते हुए किसान, घग्गर नदी का दृश्य

अनूपगढ़ घग्घर बहाव क्षेत्र में गांव 63 जीबी एवं 75 जीबी, तथा 20 ए एस के पास के पास बुधवार को बंधा टूट जाने के कारण पानी खेतों में घुस गया तथा किसानों के सहयोग से प्रशासनिक अमले ने बंधो को दुरस्त किया। वही गांव 36 ए पी डी से 33 ए, 35ए होते हुए मजनू टेंट पोस्ट के पास पानी पहुंचा चुका है तथा संभावना जताई जा रही है कि बुधवार रात्रि को पानी अंतरराष्ट्रीय सीमा को क्रॉस कर जाएगा। तहसीलदार राजेंद्र चौधरी ने बताया कि घग्घर में पानी का प्रवाह सामान्य चल रहा है तथा पानी का लेवल घटने लगा है। बुधवार को गांव 61 जीबी से 63 जीबी के बीच, 75 जीबी 20 ए‌ .एस में बहाव क्षेत्र में बंधो में लीकेज हो गया जिससे बंधे टूट गए और पानी खेतों में घुस गया। मौके पर किसानों की ओर से बंधो को दुरुस्त कर दिया गया तथा प्रशासनिक अमले द्वारा जेसीबी की मदद से बंधो के मजबूतीकरण का काम किया गया। वही उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया, विधायक संतोष बावरी तहसीलदार राजेंद्र चौधरी, विकास अधिकारी रविंद्र शर्मा एवं सिंचाई विभाग के एक्सईएन नरेंद्र लाल मीणा ने मौका मुआयना किया। सिंचाई विभाग के एक्सईएन नरेंद्र लाल मीणा ने बताया कि घग्घर के पानी को अनूपगढ़ शाखा में छुड़वाया गया है जिससे पानी का दबाव कम हुआ है।

विधायक और एसडीएम में हुई बहस

गांव 75 जी बी के पास क्षैत्र में बनी ढानिया घगर बाढ़ की चपेट में आने से विधायक संतोष बावरी बंधे का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां मौजूद किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने खर्चे पर जेसीबी बुलाकर बंधे को दुरस्त करवाया है। इस बात पर विधायक बावरी ने मौके पर मौजूद एसडीएम प्रियंका तलानिया को फटकार लगा दी जिसके बाद दोनों में काफी देर तक बहस बाजी होती रही। विधायक ने कहा कि प्रशासन को सरकार की तरफ से जेसीबी इत्यादि संसाधनों के लिए बजट दिया गया है ।इसके बावजूद किसान अपने खर्चे पर बंधो को दुरस्त करवा रहे है। विधायक ने प्रशासनिक अमले को फटकार लगाते हुए कहा कि आप ऐन मौके पर निरीक्षण कर रहे हैं जबकि नदी में पिछले काफी दिनों से पानी चल रहा है। किसानों ने प्रशासन पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाया।

वही वही सुनने में यह भी आया था कि जो खाली गटे होते हैं वह ग्रामीणों को पहुंचा दिए गए लेकिन अभी तक ग्रामीणों पास नहीं पहुंचे हैं।

ग्राम पंचायत 61 जीबी मुख्यालय से कुछ गांवो का घगर बाढ़ का पानी आने से संपर्क टूटा

: -, जानकारी के अनुसार 61 जीबी ग्राम पंचायत कुल 10 गांव आते हैं जैसे 60जी बी ए, 60जी बी बी,63जी बी,69 जी बी,62जी बी एक तरफ गांव पड़ते हैं , जबकि घगर क्षेत्र के दूसरी तरफ, 1,2 ,3 ,4 ,5ए 37हैड, बरोर फार्म दूसरी तरफ यह गांव पड़ते हैं, ए माईनर पर बसे ग्रामीणों को 61 जीबी मुख्यालय जाने के लिए 56 जीबी होते हुए रामसिंहपुरा कस्बा से होते हुए 61जी बी मुख्यालय पहुंचना पड़ता है, या फिर अनूपगढ़ होकर  वाया राम सिंहपुर होते हुए पंचायत मुख्यालय पर इन लोगों को जाकर अपने कार्यों के लिए पंचायत मुख्यालय से अपने कार्य करवाने पड़ते हैं, इसी तरह कुछ लोगों को दूरी की बजाय को देखते हुए घगर नदी के पानी के बीचो बीच पानी से निकलकर दूसरी ओर चले जाते हैं।

किसानों को चिंता:-आज लगभग 6,7 घंटे लगातार बारिश होने से किसानों को चिंता सताने लगी किसानों का कहना है अगर बारिश इसी तरह चलती रही और अगर बाढ़ का पानी कम नहीं हुआ तो कई बांध टूट सकते हैं प्रशासन को चाहिए जो बांध कमजोर है उन्हें जेसीबी द्वारा करवाए जाएं। वही कसानों का

कहना था बरसात से नरमा कपास की फसल को फायदा हुआ है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *