श्रीकरणपुर (रघु शर्मा) विगत दिन सर्व समाज पंजाबी सभा के स्थानीय कार्यालय में रामनवमी की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक सर्व समाज पंजाबी सभा के जिलाध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह 24एफ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। देवेंद्र सिंह ने बताया कि 31 मार्च शुक्रवार शाम 4 बजे रामनवमी के उपलक्ष में भव्य विशाल धर्म यात्रा के तहत विशाल मोटरसाइकिल यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा चतुर्थ स्वरूप धाम मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो में से निकलेगी। यह यात्रा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सीमा जन कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित की जा रही है। सर्व समाज पंजाबी सभा इस यात्रा में सहयोगी रहेगी। बैठक में नगर अध्यक्ष नितिन गुंबर, जिला महामंत्री एडवोकेट सुरेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुरेश रेगर, सुनील रेगर सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। देवेंद्र सिंह ने सभी धर्म प्रेमियों को अपील है कि इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर पुण्य के भागी बने।
