पीलीबंगा:बुधवार को दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जनसेवी हरबंस लाल ने चक 2 एनएम, निहालपुरा,खरलियां, लिखमीसर,सरावांवाला में ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।वहीं विभिन्न श्रेणी के 23 दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का वितरण भी किया।साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना व पेंशन सत्यापन से वंचित परिवारों को ई-मित्र केंद्र के माध्यम से पंजीयन व सत्यापन करवाने के लिए प्रेरित किया।पंचायत समिति प्रधान अमनदीप कौर बरोड़,सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गोदारा ने हरबंस लाल द्वारा दिव्यांगों व वृद्धजनों की सहायतार्थ हेतु निस्वार्थ भाव से किए कार्यो की सराहना की तथा जनसेवा वाहन के संचालन हेतु समय-समय पर आर्थिक सहयोग करने का भरोसा दिलाया।इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णलाल सिहाग के मार्गदर्शन में राजकीय विद्यालय लिखमीसर के प्रधानाचार्य राजपाल कुलहरी व स्टाफ ने जनसेवा वाहन की 1 साल की बीमा प्रीमियम राशि को भरने के लिए 5100 रुपये का आर्थिक सहयोग किया।इस अवसर पर यूडीसी अंजनी कुमार शर्मा, प्राध्यापक बलजीत,गजेंद्र दास,ग्रामीण देवीलाल तरड़,मनप्रीत सिंह,कृष्णलाल छिंपा, हनुमान बिशनोई,पदमाराम सिहाग,मनफूल वर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित रहे।
