चुरु। 29 मार्च चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिंया ने आज चूरू जिला मुख्यालय नई सड़क पर चूरू नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय तुलसीराम बाकोलिया जी की 20वीं पुण्यतिथि पर एक सादे समारोह में श्रद्धा पूर्वक मनाते हुए महनसरिंया ने कहा कि तुलसीराम बाकोलिया कांग्रेश के समर्पित व कार्यकर्ताओं की सेवा में सदैव तत्पर रहते थे उनको भुलाया नहीं जा सकता इस अवसर पर पार्षद अली मोहम्मद भाटी ,पार्षद, रामेश्वर प्रसाद नायक, पार्षद विजय जालान, हाजी मुंशी खां, अमर सिंह दनैवा , लक्ष्मण न्यौल , देविदत गढ़वाल , सुरेश शर्मा इंजीनियर, सत्यनारायण बाकोलिया, मोहन टेलर , किसना राम बाबल, कन्हैयालाल बाकोलिया, रामचंद्र बाकोलिया , सुनीता बाकोलिया अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस, सुरेंद्र बाकोलिया, लालचंद्र हुडा , राजू गनोलिया , पवन बाकोलिया , मुस्लिम हकीमबाला, ओम बाकोलिया सहित उपस्थित जनों ने स्वर्गीय तुलसीराम बाकोलिया के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजली अर्पित की ।
