चूरू। सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में नियम-377 के तहत्त चूरू संसदीय क्षेत्र में नई रेलवे लाईनों के निर्माण की मांग की है। उन्होंने सदन के माध्यम से रेल मंत्री को बताया कि चूरू संसदीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए रेलवे सेवाओं में विस्तार की महत्ती जरूरत है।
सांसद कस्वां ने बताया कि माननीय वित्त मंत्री महोदया ने बजट के दौरान बताया है कि पिछले 8 वर्षों में भारत में रेलवे के क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य किये गए हैं, जिसके तहत 2014 से 2019 के दौरान प्रतिवर्ष लगभग 2500 किमी. से अधिक नए रेलवे ट्रैक बनाये गए हैं। पिछले वर्ष यह बढ़ कर लगभग 3000 किमी. प्रतिवर्ष को पार कर गया है।
आज माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार विकास के नए आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। राजस्थान के मामले में अगर देखा जाए तो नए रेल ट्रैक निर्माण का कार्य काफी कम रहा है। चूरू लोकसभा क्षेत्र के आमजन के द्वारा पिछले काफी समय से लगातार कुछ मुख्य स्थाओं को रेलवे लाइन से जोड़े जाने की मांग की जाती रही है। आर्थिक एवं सामरिक दृष्टि से भी उक्त सभी मार्ग अत्यंत आवश्यक हैं। इनमें सादुलपुर से गजसिंहपुर वाया तारानगर-रावतसर, सरदारशहर से हनुमानगढ़, सीकर से नोखा वाया बीदासर, चूरू से नोहर वाया तारानगर, सरदारशहर से लूणकरणसर, रतनगढ़ से फतेहपुर, भादरा से आदमपुर वाया छानी बड़ी आदि मार्गों पर पूर्व में कई सर्वे भी किये जा चुके हैं। ये सभी मार्ग अत्यंत ही महत्वपूर्ण भी हैं, लेकिन रेलवे बोर्ड के द्वारा नेगेटिव ROR बता कर इन मार्गों पर रेल लाइन बिछाने से मना कर दिया जाता रहा है!
ये सभी मार्ग क्षेत्र के आमजन को बेहतरीन सुविधा देने के साथ ही साथ सामरिक दृष्टि से भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इन रेल मार्गों के विस्तार से बॉर्डर एरिया तक सीधा जुड़ाव हो सकेगा।
सांसद कस्वां ने सदन के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया कि आमजन द्वारा लगातार की जा रही नये रेलवे ट्रैक की मांग के अनुरूप इन महत्वपूर्ण मार्गों पर फिर से सर्वे करवाकर नई रेल लाइन डाले जाने की स्वीकृति जारी की जावे, ताकि आजादी के इस अमृतकाल में आमजन को रेल सेवाओं का लाभ मिल सके।