अधर में लटके विकासकार्य से मोहहलानिवासीयो को भारी परेशानी वार्ड पार्षद सत्यवान शाक्य के नेतृत्व में निगम मेयर को सौपा मांगपत्र

0 minutes, 0 seconds Read

अबोहर , 29 मार्च :- पिछले दिनों हुई भारी बरसात के पानी की निकासी अभी तक न होने के चलते वार्ड नम्बर 30 के अंतर्गत आते मोहहले शिव शाक्य नगर एव ग़ांधी नगर (स्टॉफ कॉलोनी) निवासियों में स्थानीय प्रशाशन के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है मोहहलानिवासी अनिल कुमार तिवारी , एसएसपी धींगड़ा फार्म , भगीरथ , सुरेश कुमार , दिनेश कुमार , मास्टर रामचंद्र आदि का कहना है कि विकासकार्यो की कड़ी के तहत इन मोहहलो मे सीवरेज पाइप लाइन एव सड़क के नवनिर्माण का कार्य किया जाना था सीवरेज लाइन बिछाने के उपरांत शिव शाक्य नगर एव ग़ांधी नगर को जाने वाले रास्ते को उखाड़ दिया गया और अब तक इंटलाकिंग टाइलों द्वारा सड़क का नवनिर्माण कार्य नही किया गया ,जिसकारण मार्ग से आने जाने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि विगत दिनों हुई बरसात के पानी की निकासी अभी तक न होने के चलते दोनों मोहहलों के मार्गो पर कीचड़ की भरमार है शिव शाक्य नगर में एक सरकारी प्रॉयमरी स्कूल एव मंदिर है जहाँ सारा दिन लोगो एव बच्चो का आवागमन लगा रहता है किसी भी समय कोई भी दोपहिया वाहन चालक मार्ग से निकलते समय चोटिल हो सकता है इस समस्या के संदर्भ में आज कॉलोनी निवासी मोहहले की सड़कों के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने की मांग को लेकर नगर निगम अबोहर के मेयर विमल ठठई से मिला और उनको मांगपत्र सौंपा , वार्ड पार्षद सत्यवान शाक्य ने पंजाब सरकार से मांग की है कि नगर में जिस प्रकार से विकास कार्यो में प्रगति पथ पर हुए उनपर ध्यान देते हुए नगर निगम अबोहर के अंतर्गत आते अन्य अधूरे पड़े विकास कार्य को क्रमवार किया जाए ताकि लोगो को राहत मिल सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *