अनूपगढ जिला बनाओ अभियान में सहयोग देने वाले वकीलों और पत्रकारों का हुआ सम्मान।

0 minutes, 0 seconds Read

अनूपगढ जिला बनाओ अभियान में सहयोग देने वाले वकीलों और पत्रकारों का हुआ सम्मान।

अनूपगढ29 मार्च आज स्थानीय बार संघ द्वारा न्यायालय परिसर में बार संघ अध्यक्ष चंद्रवीरसिंह शेखावत एडवोकेट की अध्यक्षता में अनूपगढ के जिला बनने की खुशी में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।इस समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय न्यायालय के अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश बुलाकीदास ब्यास थे और विशिष्ट अतिथि स्थानीय उपखंड अधिकारी सुश्री प्रियंका तिलानिया, शेराराम अध्यक्ष बार संघ श्रीविजयनगर , रामचंद्र सिहाग अध्यक्ष बार संघ घड़साना , उमेश विश्नोई एडवोकेट रावला, चंद्रवीर सिंह शेखावत अध्यक्ष बार संघ अनूपगढ़ एवं समस्त कार्यकारिणी साथ में सहयोग देने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान मंच द्वारा किया गया। सफल मंच संचालन कर रहे वरिष्ठ एडवोकेट तिलकराज चुघ ने जिला बनाओ आंदोलन के जनक और अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई के त्याग और तपस्या को विस्तार से बताया । बार संघ अध्यक्ष चंद्रवीरसिंह शेखावत ने कहा कि सुरेश बिश्नोई अनूपगढ के महात्मा गाँधी स्थापित वन गये हैं। लगातार ग्यारह वर्ष से भी अधिक वकालत को त्याग धरना स्थल का नेतृत्व किया और जब भी श्रीगंगानगर ,जयपुर दिल्ली जाना होता था तो साथ में जानेवाले अधिवक्ताओं के भोजन की व्यवस्था अपने घर से करते व स्वयं के खर्चे से जिला बनाने के अभियान की यात्रा खर्च उठाते रहे। मंच से वरिष्ठ पत्रकार भगवानाराम सारस्वत ने सुरेश बिश्नोइ एडवोकेट के प्रयासों और परिश्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुये कहा कि इनकी धर्मपत्नी का भी सम्मान किया जाना चाहिए जिन्होंने इतने लम्बे अंतराल तक पति परमेश्वर के साथ आने वाले प्रति दिन के अतिथि गणों की भोजन व्यवस्था करती रही। सारस्वत ने जिला बनाने के प्रथम अभियान से लेकर जिला घोषित होने तक की प्रक्रिया और प्रयासों का उल्लेख करते हुये क्षेत्र के समस्त व्यापार संगठनों ,किसान मजदूर संगठनों ,राजनैतिक संगठनों और मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद अत्री ने संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई को टोपी पहना कर सम्मान किया । इस अवसर पर बार संघ द्वारा स्थानीय पत्रकारों में उपस्थित श्रीमती चंद्र ओझा सम्पादक अनूपगढ़ ज्योति ,भगवानाराम सारस्वत ,नरेश धूड़िया ,नरेन्द्र भोजक ,लालचंद शर्मा ,उदयकंकर बाबूलाल कुदावला का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । बार संघ ने अपर जिला एवं सैशन न्यायधीश बुलाकीदास ब्यास व उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया को साफा पहनाकर सम्मान किया । कार्यक्रम के अंत में आगंतुकों के लिए अल्पाहार का भी आयोजन किया गया ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *