
राजस्थानी सांस्कृतिक व लोक कला विकास मंच , पुरानी आबादी , श्रीगंगानगर ।
राजस्थान दिवस और गणगौर पर्व पर साकार हुई राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति व परंपराएं
महिला पार्क में भारी उपस्थिति के बीच संपन्न हुआ राजस्थान दिवस और गणगौर मेला ।
श्रीगंगानगर ,30 मार्च । पुरानी आबादी स्थित महिला पार्क में राजस्थान दिवस और 21 वा विशाल गणगौर मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मंच पर माता गवरजा ( मां पार्वती ) एवम् ईसर जी ( भगवान शिव )की स्थापना गवरजा ए म्हारे घर पे आइज्यो – म्हारे सगला रे घर खुशियां लाइज्यो , खेलण दो गणगौर – भंवर म्हाने खेलण दो गणगौर – म्हारी सखियां जोवे बाट , गौर गौर गोमती – ईशर पूजे पार्वती सरीखे लोक गीतों से की गई । राजस्थान दिवस होने के दृष्टिगत राजस्थान के वीरों के बलिदान को नमन किया गया । राजस्थान को लोक कलाओं ,समृद्ध संस्कृति ,महलों ,व्यंजनों की विशिष्ठ पहचान के लिए याद किया गया । राजस्थान की स्थापना के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया गया । इस दिन को राजतंत्र की समाप्ति और लोकतंत्र के प्रारंभ तथा राजस्थान के विभन्न समाजों में व्याप्त कुरीतियों सती प्रथा ,कन्या वध , बाल विवाह , डाकिन प्रथा के अंत और सामाजिक जीवन में परिवर्तन की प्रक्रिया के रूप में याद किया गया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राज कुमार गौड़ ,विशिष्ठ अतिथि पार्षद सावित्री बागड़ी थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति विजय कुमार गोयल ने की । अतिथियो का स्वागत राजस्थानी सांस्कृतिक व लोक कला विकास मंच के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ,महासचिव सुभाष तिवारी ,कार्यक्रम संयोजिका माधुरी कंवर , विक्की राठौड़ ने किया । कार्यक्रम का सफल संयोजन सामाजिक कार्यकर्ता मंच के जिलाध्यक्ष मुनीश कुमार लड्ढा ने किया । इस अवसर पर घूमर नृत्य की प्रस्तुतियां 12 वर्ष से कम व 12 वर्ष से अधिक दो आयुवर्गो में आयोजित की गई । रंग रंगीली धरती म्हारी , रंगीलो म्हारो ढोलना , टूटे बाजू बंद री लूम , पल्लो लटके रे – म्हारो पल्लो लटके , घूमर रमवा म्हैं जास्या , हीरा मोतिया सु सज्योडी गवरजा रानी लागै , कान्हा कांकरिया मत मार – मटकिया फुट ज्यावैली, और रंग दे रै – म्हाने ओज्यू रंग दे , बन्ना रै बागा में झूलो झुला , गीतों पर प्रस्तुत नृत्यों ने खूब वाहवाही लूटी । कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान इंदु पांडे ,द्वितीय स्थान मानवी बेरी ,तृतीय स्थान श्वेता मेहरा व वंशिका ने एवम् वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पूजा वर्मा ,द्वितीय स्थान अन्नू राठौड़ ,तृतीय स्थान मनीषा व प्रगति स्वामी ने प्राप्त किया । राजस्थानी वेशभूषा में श्रृंगार कर आई महिलाओं में प्रथम पुरुस्कार सोनिया ,द्वितीय पुरुस्कार हिना पुरोहित , तृतीय स्थान प्रगति स्वामी ने प्राप्त किया । 7 वर्ष की एक छोटी बच्ची अवनी अरोड़ा और बीकानेर से पधारी नित्या कच्छावा की नृत्य प्रस्तुतियों को विशेष सराहा गया । मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रगति स्वामी ,द्वितीय स्थान उपासना एवम् वसुंधरा पारीक ,तृतीय स्थान पूजा ने प्राप्त किया ।अतिथियों ने विजेताओं को इस अवसर पर सम्मानित भी किया । पुलिस के पुरानी आबादी थानाधिकारी को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में नशा समाज के लिए अभिशाप है और शत प्रतिशत मतदान का संदेश प्रभावशाली तरीके से समाजसेवी मुनीश कुमार लड्ढा द्वारा दिया गया । गणगौर मेले का आयोजन प्रारंभ करने वाली दिवंगत पार्षद तारा कंवर को सामूहिक रूप से सभी ने खड़े होकर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी ओर इस अवसर पर माहौल तारा कंवर अमर रहे से गुंजायमान हो उठा । घूमर नृत्य की निर्णायक रीमा शर्मा ,मनोज स्वामी , शालू सरदाना व मेहंदी प्रतियोगिता की निर्णायक डा . पारूलिका शर्मा , कल्पना सिंह को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका माधुरी कंवर ने सहयोग के लिए सबका आभार जताया ।