रोजगार मेला के तहत पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

0 minutes, 3 seconds Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सुपुर्द किये ।

Narendra Modi Rojgar Mela 2023: रोजगार मेला के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 51000 युवाओं को नौकरी की सौगात प्रदान की तथा नियुक्ति पत्र बांटा ।

देश भर के 37 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने नवनियुक्त युवाओं को संबोधित किया । बता दें कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ रोजगार मेले कि इस पहल का समर्थन करने वाले राज्य सरकारों में भी नियुक्तियां प्रदान करी जा रही है ।

युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मौका दीपावली से कम नहीं है रोजगार मेला की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी । रोजगार मेले का आयोजन केंद्र सरकार तथा भाजपा शासित राज्यों में किया जा रहा है रोजगार मेला के तहत अब तक लाखों युवाओं को विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं मोदी ने कहा कि दीपावली में अभी कुछ समय है लेकिन 50000 नियुक्ति पाने वाले परिवारों के लिए यह मौका दीपावली से कम नहीं है ।

किन-किन विभागों में मिली युवाओं को नौकरी-

देश के अगल- अगल स्थानों से नौकरी पाने वाले युवाओं को रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में नियुक्तियाँ दी जायेगी । नौकरी पाने वाले युवाओं को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल सकेगा ।’कहीं भी किसी भी डिवाइस’ सीखने के प्रारूप के लिए 750 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *