– दुपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों द्वारा विशाल रैली जिला कलक्ट्रेट पहुंचेगी व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा
श्रीगंगानगर, 1 अप्रैल 2023: आमजन मोर्चा ने राज्य सरकार द्वारा लागू ‘राईट टू हैल्थ’ बिल का समर्थन करते हुए इसे मजदूरों, अल्प आय वर्ग एवं मध्य वर्ग सहित आमजन के हित में बताया है तथा चिकित्सकों द्वारा की जा रही हड़ताल का पुरजोर विरोध किया है। आमजन मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार, संयोजक मंगत दायमा, जिला महामंत्री दिनेश खटीक, जिला संगठन मंत्री रमजान मोहम्मद भाटी, ज्योति सक्सेना, किशन मण्डल, जितेन्द्र शर्मा आदि पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि ‘राईट टू हैल्थ’ बिल लागू होने से आमजन को बड़ी राहत मिली है तथा इससे आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार मिलने से ईलाज सुलभ हो सकेगा।
आमजन मोर्चा के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ‘राईट टू हैल्थ’ ऐतिहासिक बिल है, लेकिन चिकित्सकों द्वारा निजी स्वार्थवश अकारण इस बिल का विरोध करके आमजन को भ्रमित किया जा रहा है तथा राज्य सरकार पर ‘राईट टू हैल्थ’ बिल वापिस लेने के लिए नाजायज दबाव डाला जा रहा है, जो कि कतई उचित नहीं है। जबकि यह बिल राज्य की जनता के हित में है तथा इस ऐतिहासिक बिल से आमजन को ईलाज की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने चिकित्सकों से आह्वान किया है कि हड़ताल को समाप्त करके ‘राईट टू हैल्थ’ बिल को लागू करने में सहयोग करें, जिससे कि समाज में सकारात्मक संदेश जाए तथा कई दिनों से ईलाज के अभाव में पीडि़त मरीजों को राहत मिल सके एवं उनके अनमोल मानव जीवन की रक्षा हो सके।
आमजन मोर्चा पदााधिकारियों ने बताया कि ‘राईट टू हैल्थ’ बिल के समर्थन में 3 अप्रैल, सोमवार को प्रात: 10 बजे सुखाडिय़ा सर्किल स्थित रामलीला मैदान से विशाल रैली निकाली जाएगी, जिसमें आमजन मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व शहरवासी दुपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों से शामिल होंगे तथा इस बिल के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर माँग करेंगे कि किसी भी प्रकार के दबाव में आकर इस बिल को निरस्त नहीं किया जाए तथा आमजन के हित में इसे लागू किया जाए, ताकि आमजन को सुलभ ईलाज मिल सके।
