दौलतपुरा।
महात्मा गांधी अँग्रेजी माध्यम विधालय, दौलतपुरा में गाँव के अमरसिंह बुडानिया पुत्र चानन राम बुडानिया ने बच्चों के लिए फर्नीचर भेंट किया। अमरसिंह बुडानिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर फर्नीचर भेंट करने की घोषणा की थी जिसे उन्होंने पूरा करते हुए विधालय को फर्नीचर भेंट किये। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दौलतपुरा की प्राचार्या पुष्पा लोढ़ा, महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्टाफ, अमरसिंह बुडानिया, मनफूल बुडानिया,नरेन्द्र सहारण, राजेन्द्र भाटिया,विनोद सेन,अमन सहारण उपस्थित रहे। इससे पहले ग्रामीणों ने सहयोग करकर इस विधालय में बच्चों के लिए आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था का जिमा सम्भाल रखा हैं।